मोतीपुर बजरंगदल की तरफ से सभी हिंदू समाज को छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं




हिन्दू धर्म के सबसे बडा महापर्व,
सृष्टि के संचालक पालनकर्ता भगवान सूर्य देव की उपासना का महापर्व छठ पूजा की सभी देश एवं प्रदेशवासियों को मोतीपुर बजरंगदल की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।सूर्य देव, आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें।
छठ-व्रतियों के चरण स्पर्श जिन कठोर नियमों व पवित्रता से इस महापर्व को मनाया जाता है, वह इस बात का अनुपम उदाहरण है कि हम आधुनिकता के साथ अपनी संस्कृति व परम्पराओं को सहेजकर रख सकते हैं ।
आप सभी से निवेदन है की इस पावन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए किसी भी तरह की परेशानी होने पर प्रशासन को सूचना जरूर दें एवं प्रशासन की मदद जरूर करें
🙏जय छठी मैया🙏

                                                         :-Bablu kumar


छठ पूजा सिर्फ बिहार में ही नहीं पूरे भारत में मनाया जाता है. छठ पूजा या नहाय-खाय सूर्य देव की उपासना का सबसे प्रसिद्ध हिंदू त्‍योहार है. इस त्‍योहार को षष्ठी तिथि पर मनाया जाता है, जिस कारण इसे सूर्य षष्ठी व्रत या छठ कहा गया है. छठी मईया (Chhathi Maiya) के इस पर्व को साल में दो बार मनाया जाता है. पहली बार चैत्र महीने में और दूसरी बार कार्तिक महीने में. हिन्दू पंचांग के अनुसार छठ चैत्र शुक्लपक्ष की षष्ठी पर मनाए जाने वाले छठ त्‍योहार को चैती छठ कहा जाता है. तो वहीं, कार्तिक शुक्लपक्ष की षष्ठी पर मनाए जाने वाले इस त्‍योहार को कार्तिकी छठ कहा जाता है.






🌍 

Comments