Skip to main content
सिंगेला बजरंगदल ने धर्म सभा को सफल बनने की चर्चा की
🚩जय श्री राम🚩
आज दिनांक 09/12/2018 को दोपहर 12 बजे से सिंगेला जहाँगीपुर देवी मंदिर के प्रांगण में धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता रोहित सिंह जी ने किया तथा संचालन सिकन्दर जी ने किया इस सभा में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले धर्म सभा को सफल बनाने की चर्चा किया गया सभी ने जय श्रीराम के नारों के साथ सभा का समापन किया सभा में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के चंदेश्वर शाही जी ,बजरंग दल प्रखंड संयोजक अमरनाथ कुमार, नगर संयोजक विकास कुमार राय, नगर मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह, बबलू जी,अनिकेत जी,विरेन्द्र जी,सीताराम साह जी,राजू जी,संतोष जी,प्रभाकर जी ,सोहन,आदर्श सिंह जी, राहुल जी,साहिल जी ,अनीश जी,सिकन्दर जी, राकेश, जी रवि जी,के साथ ग्रामीण उपस्तिथ थे।
Comments
Post a Comment