शौर्य दिवस के शुभ अवसर पर निकल मोतीपुर तथा मेहसी बजरंगदल की रैली




🚩जय श्री राम🚩
आज दिनांक 6-12-2018  को बालाजी दरबार मे  में  राम मन्दिर निर्माण के लिए धर्म सभा का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने राम मंदिर निर्माण  पे चर्चा किया तथा 16 दिसंबर 2018 को मुज़फ़्फ़रपुर क्लब में होने वाले धर्म सभा मे पहुँच कर सफल बनाने की  कसमें खाई 
इस सभा के  उपरांत शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जुलूस  बालाजी दरबार से साज बाजे के साथ वन्दे मातरम जय श्री राम के नारों के साथ मोतीपुर बस स्टैंड के रास्ते महम्मदपुर चौक से होते हुए महवल के रास्ते मेहसी  बाईपास  पहुँच कर मेहसी में आयोजित  जुलूस में शामिल होकर हिंदुत्व के एकता का परिचय देते हुए नगर भ्रमण किया गया  और सभी ने मिलकर शौर्यता का आगाज किया 
इस कर्यक्रम में मोतीपुर खण्ड के साथ मेहसी खण्ड के सभी वीर बजंरगी हजारों की संख्या में मौजूद थे इस जुलूस के साथ मोतीपुर के साथ पूरा मेहसी भगवामय हो गया
🚩







जय श्री राम🚩

Comments