आज जगरनाथपुर गांव के एक सरकारी विद्यालय में बैठक का आयोजन किया गया था ।जिसका संचालन अर्जुन भाई ने किया । इसकी अद्यक्षता प्रखंड  संयोजक अमरनाथ भैया ने किया।इस बैठक में अमरनाथ भैया ने कहा कि आज  हमारे हिन्दू धर्म पर मुल्लो द्वारा अत्याचार किया जाता है लेकिन हमारे ही हिन्दू भाई इसे और बढ़ावा देते है ऐसे भाइयो को हम सबो के द्वारा समझाने का कार्ये किया जाए जिससे वो ऐसी बातों को न बोला करे ।मौके पर बरुराज के विश्व हिंदू परिषद के बिंदेश्वर शाही ,नगर सह संयोजक प्रिंस प्रियांशु , वार्ड  संयोजक प्रीतम कुमार, चंदन कुमार ,संजीत कुमार ,अनमोल कुमार, छोटू कुमार, विक्की कुमार इत्यादि दर्जनों बजरंगी भाई उपस्थित थे
आज इस बैठक में जगन्नाथपुर पंचायत के संयोजक अर्जुन कुमार को बनाया गया आशा करता हूं को अपना दायित्व का गलत इस्तेमाल नहीं करेंगे और अपने धर्म के प्रति सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।

   🚩🚩मीडिया प्रभारी 🚩🚩
             बबलू कुमार
             बजरंग दल,मोतीपुर










Comments